मैन वर्सेज वाइल्ड होस्ट करेगी सनी लियोन
मैन वर्सेज वाइल्ड होस्ट करेगी सनी लियोन
फिल्म इंडस्ट्री में सनी लियोन ऐसा स्टार बन गयी है जो जहां भी खड़े हो जाये दर्शक अपने आप खींचे चले आते हैं खबर मिली है कि एक्ट्रैस सनी लियोन जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आने वाली है जी हां, सनी डिस्कवरी चैनल पर आने वाले शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के इंडियन वर्जन को होस्ट करेंगी।

इस शो को लेकर सनी काफी एक्साइटेड हैं। इसमें सनी जोखिम भरे कारनामों के साथ नजर आने वाली हैं। सनी के इस नए शो का नाम मैन वर्सेज वाइल्ड विद सनी लियोन होगा। शो को लेकर सनी का कहना है कि मैं डिस्कवरी चैनल का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं। ये शो काफी फेमस है और मैं इसकी होस्ट बनने जा रही हूं। शो के दौरान मुझे डेयरिंग साइड दिखाने का मौका मिलेगा। जो इससे पहले उनके फैंस ने कभी नहीं देखा होगा।
It’s time for the final showdown on #SplitsvillaX! From beginning to end, bestfriends who never failed to stand by each other are going to battle it out on the grand finale, this SUNDAY at 7 PM! Who are you rooting for? Let us know here! @SunnyLeone @RannvijaySingha pic.twitter.com/TuoLIaZa8H
— MTV Splitsvilla (@MTVSplitsvilla) December 6, 2017
बता दें कि सनी का यह नया शो साल 2018 से होगा। इस शो को लोग बेयर ग्रिल्स के शो के तौर पर जानते हैं। शो में कई हैरतअंगेज कारनामों को दिखाया जाता है। सनी शो में अलग अंदाज में एंटरटेंमेंट का तड़का लगाती नजर आएंगी। बता दें इस साल सनी रणविजय के साथ एमटीवी का पॉपूलर शो स्पलिटविला होस्ट करती भी नजर आ रही है।
So excited to be part of it!!@steevescorner@vcvadivudaiyan@pnavdeep26 @SureshChandraa@stephen_1818 pic.twitter.com/hQsI54mk7l
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 3, 2017

Facebook



