Thug Life Trailer/ Image Credit:: Saregama Music Youtube Channel
नई दिल्ली: Thug Life Trailer: सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बार कमल हासन ठग लाइफ में नजर आएंगे। फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और बदले की आग का जोरदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला है। इस फिल्म को मणिरत्नम ने निर्देशित किया है और इसके साथ ही फिल्म में कमल हासन के साथ ए.आर. रहमान का म्यूजिक और नसीर महेश मांजरेकरजैसे दमदार कलाकार शामिल हैं।
Thug Life Trailer: बता दें कि, फिल्म ठग लाइफ के ट्रेलर की शुरुआत एक विजुअली शानदार ड्रोन शॉट से होती है, जो तुरंत ही दर्शकों को फिल्म की दुनिया में ले जाता है। ट्रेलर में कमल हासन एक नए और दमदार लुक में नजर आ रहे हैं, जो काफी इंप्रेसिव है। ट्रेलर में कमल हासन एक्शन सीन्स में गुंडों का सफाया करते नजर आते हैं और उनका डायलॉग डिलीवरी भी पहले से ज्यादा पावरफुल लग रही है। एक सीन में उनकी वाइफ डरी हुई दिखाई देती हैं, जिससे फिल्म में फैमिली ड्रामा और इमोशनल कनेक्ट की भी झलक मिलती है।
Thug Life Trailer: फिल्म के ट्रेलर में सबसे ख़ास बात यह है कि, ट्रेलर फिल्म की कहानी को ज्यादा कुछ रिवील नहीं कर रहा, लेकिन इतना साफ़ हो गया है कि, इस फिल्म में पॉलिटिक्स, पर्सनल लॉस और रिवेंज की गहरी परतें होंगी. ट्रेलर का बैकग्राउंड स्कोर और कैमरा वर्क फिल्म को एक इंटरनेशनल फील देता है। फिल्म ‘ठग लाइफ’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं और अब सबकी निगाहें इस फिल्म की रिलीज पर टिकी हैं।