सुष्मिता सेन ने अपनी शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Sushmita Sen broke her silence on the news of her marriage, shared this post on Instagram

सुष्मिता सेन ने अपनी शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात
Modified Date: December 3, 2022 / 09:57 pm IST
Published Date: December 3, 2022 9:57 pm IST

Sushmita Sen broke her silence on marriage news:मुंबई : इन दिनों मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन की शादी की खबरे सोशल मीडिया में जोरो से वायरल हो रही है हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी फोटोज को ट्विटर में शेयर किया है. जिसके बाद मोदी ने अपने  और सुष्मिता के डेटिंग की खबरे को सोशल मीडिया के जरिये कन्फर्म भी किया। आपको बता दे कि ललित मोदी एक बिजनेसमैन है साथ ही वह आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और अध्यक्षा  भी रह चुके है।  जिसके बाद बीते दिनों ललित मोदी ने ट्विटर के जरिये  अपनी और सुष्मिता की शादी की बात की तरफ इशारा करते हुए  एक रोमांटिक फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया था जिसमे उन्होंने सुष्मिता के लिए बेटर हाफ लिखा  जिसके बाद से दोनों की शादी की खबरे तेज़ हो गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े: दूसरे युवक के साथ संबंध बना रही थी युवती, पति, मां और मामा ने पकड़ लिया रंगे हाथों

सुष्मिता ने तोड़ी चुप्पी

Sushmita Sen broke her silence on marriage news: जिसके बाद अब इन खबरों को लेकर सुष्मिता ने चुप्पी तोड़ी है उन्होंने इंस्टाग्राम में अपनी दोनों बेटियां रेने और अलीशा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, मैं अपने हैप्पी प्लेस में हूं। न ही मेरी शादी हुई है न ही मेरी सगाई हुई है। बिना किसी शर्त वाले प्यार के बीच हूं। ये अब आप सभी लोगों के लिए पर्याप्त स्पष्टीकरण है। अब आप वापस अपने काम पर लौट जाएं। मेरी खुशियों को शेयर किया आपने, इसके लिए बहुत शुक्रिया। लेकिन इसका लेना देना आपसे नहीं है। मैं आप सभी से प्यार करती हूं।

 ⁠


लेखक के बारे में