इस मशहूर अभिनेता को डेट कर रही तमन्ना भाटिया, कहा – वह मेरा हैप्पी प्लेस
Tamannaah Bhatia and Vijay Verma : तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते की बात पर मुहर लगा दी है।
Tamannaah Bhatia
मुंबई : Tamannaah Bhatia and Vijay Verma : अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी रील और रियल दोनों ही लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लंबे समय से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच अफेयर की खबरे सामने आ रही थी, लेकिन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साढ़े रखी थी। उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी में शामिल हुए थे। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को हग और किस करते हुए देखे गए थे। दोनों कई इवेंट्स और डिनर डेट पर के साथ देखा गया है। इसी बीच तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते की बात पर मुहर लगा दी है।
ऐसे बढ़ी दोनों के बीच नजदीकियां
Tamannaah Bhatia and Vijay Verma : तमन्ना और विजय नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में दिखाई देंगे। फिल्म के सेट पर ही उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। फिल्म कैम्पैनियन के साथ इंटरव्यू में तमन्ना ने विजय के बारे में कहा कि ‘एक ऐसा व्यक्ति है जिसकी मैं बहुत परवाह करती हूं। वह मेरा हैप्पी प्लेस है।’ तमन्ना कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि आप किसी के प्रति सिर्फ इसलिए आकर्षित हो सकते हैं क्योंकि वह आपका को-एक्टर है। मेरे कई को-एक्टर रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर किसी को किसी के प्यार में पड़ना है, किसी के लिए कुछ महसूस करना है तो यह निश्चित रूप से बहुत पर्सनल है। इससे कोई मतलब नहीं है कि वो क्या काम करते हैं। मेरा मतलब है कि ऐसा होने के लिए ये वजह नहीं है।’
विजय के साथ बॉन्डिंग को लेकर तमन्ना ने कही ये बात
Tamannaah Bhatia and Vijay Verma : तमन्ना आगे कहती हैं, ‘वह ऐसा है जिसके साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग है। कोई है जो मेरे साथ आया। जिन महिलाओं ने काफी कुछ हासिल कर लिया होता है उनके साथ समस्या है कि हमें हर चीज के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जब कुछ बेहद सरल हो तो आपको कठिन रास्ते पर चलने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि भारत में यह भी है कि एक महिला को किसी और के लिए पूरी जिंदगी बदलनी पड़ती है। अगर आपको सही पार्टनर खोजना है तो आपको बहुत सी चीजें करनी पड़ सकती है जो उस व्यक्ति को समझने में मदद करती है लेकिन मेरे साथ ऐसा था कि मैंने अपने लिए एक दुनिया बनाई और एक शख्स असल में मेरे बिना कुछ किए उस दुनिया को समझ गया। वह ऐसा है कि मैं उसकी बहुत फिक्र करती हूं।’

Facebook



