तारा सुतारिया की चमकी किस्मत, हाथ लगी बड़ी बजट वाली फिल्म, पर्दे पर करेगी धाकड़ एक्शन
Tara Sutaria's bright luck, a big budget film, will do action on screen
Tara Sutaria’s bright luck: मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है हाल ही में तारा ने ‘एक विलन रिटर्न्स के लिए गाना भी रिकॉर्ड किया है। जिसको लेकर अभिनेत्री काफी खुश है । हाल ही में तारा ने एक नये प्रोजेक्ट को साइन किया है जिसमें वे पहली बार सोलो एक्ट्रेस के रूप में काम करती हुई नजर आएंगी। स्टार स्टूडियोज और सिने 1 स्टूडियोज ने तारा के साथ 18 अप्रैल को अपने अगले प्रोजेक्ट ‘अपूर्वा’ की ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म ‘अपूर्वा’ को निखिल नागेश भट्ट निर्देशित करेंगे।
यह भी पढ़े: रेलवे में सफर करना हुआ अब और आसान, बिना टिकट कैंसिल किए बदल सकगें यात्रा की तारीख.. जानें पूरी खबर
पहली बार सोलो एक्ट्रेस के तौर पर काम करेंगी तारा
Tara Sutaria’s bright luck: इन दिनों तारा के सितारे बुलंदियों को छू रहे है । एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स को साइन करने को लेकर तारा काफी खुश है अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए तारा कहती हैं…’मैं इससे बेहतर स्क्रिप्ट के लिए डिमांड नहीं कर सकती थी और एक यंग एक्ट्रेस के रूप में अपूर्वा की भूमिका निभाने के लायक होने पर मुझे गर्व है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसका धैर्य और शक्ति कमाल की है और मैं एक ऐसी युवा महिला की भूमिका निभाने के लिए अपनी जर्नी शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं, जिसका दिमाग और हिम्मत ही उसे हर मुश्किल में जिंदा रखते हैं।’ इस फिल्म को लेकर तारा काफी खुश है अब देखना यह है कि रिलीज के बाद यह फिल्म कितना धमाल मचाती है।

Facebook



