Teaser release of Rajveer Deol's debut film Dono, fans said - Enjoyed...

राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म Dono का टीजर रिलीज, फैंस बोले – मजा आ गया…

Teaser release of Rajveer Deol's debut film Dono : राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म Dono का टीजर रिलीज, फैंस बोले - मजा आ गया...

Edited By :   Modified Date:  July 25, 2023 / 03:45 PM IST, Published Date : July 25, 2023/3:45 pm IST

मुंबई । सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने  वाले है। उनकी डेब्यू फिल्म दोनों का टीजर आ गया है। जिसे फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के टीजर में  राजवीर देओल और पामेला ढिल्लो के बीच केमेस्ट्री देखने को मिलती है। राजवीर और पामेला एक वेडिंग में एक दूसरे से मिलते है। इसके बाद दोनों एक दूसरे को इंप्रेस करने का प्रयास करते है। इसी के आस पास फिल्म की पूरी कहानी घूमने वाली है।

यह भी पढ़े :  आई फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, केवल राजधानी में मिले इतने केस

दोनों इसी साल रिलीज होगी। मेकर्स ने अभी तक फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी। दोनों का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश बड़जात्या ने किया है। इस लिहाज से दोनों राजवीर, पामेला और अविनाश बड़जात्या तीनों की डेब्यू फिल्म होने वाली है।

 
Flowers