तेलुगू सिनेमा की इस हिरोइन की बॉलीवुड में हो रही एंट्री, रणदीप हुड्डा के साथ आएंगी नजर

तेलुगु और कन्नड़ फिल्म उद्योगों में अपनी धाक जमाने के बाद अभिनेत्री इरा मोर (Irra Mor) अब निर्देशक नीरज पाठक की अपकमिंग हिंदी वेब सीरीज के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। 'इंस्पेक्टर अविनाश' (Inspector Avinash) में अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) मुख्य भूमिका में हैं।

तेलुगू सिनेमा की इस हिरोइन की बॉलीवुड में हो रही एंट्री, रणदीप हुड्डा के साथ आएंगी नजर
Modified Date: December 4, 2022 / 04:06 pm IST
Published Date: December 4, 2022 4:06 pm IST

Irra Mor Web Series : तेलुगु और कन्नड़ फिल्म उद्योगों में अपनी धाक जमाने के बाद अभिनेत्री इरा मोर (Irra Mor) अब निर्देशक नीरज पाठक की अपकमिंग हिंदी वेब सीरीज के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ (Inspector Avinash) में अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) मुख्य भूमिका में हैं।

Read More: जश्न और सेलिब्रेशन ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी शानदार है ये नशीली पेय पदार्थ

 

 ⁠

मोर ने तेलुगु/कन्नड़ उद्योगों में द्विभाषी रोमांटिक एक्शन एंटरटेनर ‘भैरव गीता’ से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की थी। उनकी एक्टिंग ने फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का ध्यान आकर्षित किया। जिन्होंने उन्हें 2021 में बहुभाषी अपराध नाटक ‘डी कंपनी’ और राजनीतिक थ्रिलर ‘कोंडा’ सहित अपनी कुछ फिल्मों में कास्ट किया। जिसमें उन्होंने राजनेता कोंडा सुरेखा की भूमिका निभाई। अब, मोर आगामी हिंदी वेब सीरीज, इंस्पेक्टर अविनाश में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। सीरीज 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के एक सुपर पुलिस वाले के जीवन और समय पर आधारित है।

Read More:Anti Hindu Agenda: रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, हिन्दुओं के खिलाफ चल रहा नफरत फैलाने का एजेंडा

 

‘इंस्पेक्टर अविनाश’ के अलावा एक्ट्रेस युवा अभिनेता संदीप शर्मा द्वारा निर्देशित बदला और प्रतिशोध के विषयों पर आधारित ‘कस्बा सिंघई खीरी’ नामक एक अन्य वेब सीरीज में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। ‘द ब्लैक होल’ स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस शो में मोर एक केंद्रीय किरदार निभाएंगी। अपने करियर में एक नया अध्याय शुरू करने के बारे में अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए मोर ने कहा, ‘दक्षिण फिल्म उद्योगों ने मुझे तीन साल में बहुत प्यार दिया है और कई दिलचस्प   प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं और अब जब मैं हिंदी में अपनी यात्रा शुरू कर रही हूं. वेब स्पेस, मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझ पर अपना आशीर्वाद बरसाते रहेंगे।

Read More:भारी बारिश के बाद गिरी फार्महाउस की दीवार, दबकर दो महिलाओं सहित तीन की मौत


लेखक के बारे में