The film 'Ponniyin Selvan' will be released on this day, these veteran actor

इस दिन होगी रिलीज फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’, बॉलीवुड के ये दिग्गज एक्टर बिखेरेंगे अपनी आवाज़ का जादू

The film 'Ponniyin Selvan' will be released on this day, these veteran actors of Bollywood will spread the magic of their voice

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 03:43 PM IST, Published Date : December 4, 2022/3:43 pm IST

actor ajay devgan & anil kapoor did voice over in film ‘Ponniyin Selvan‘ : मुंबई : एक्ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्चन के दुनिया भर में लाखों फैंस है। उनकी एक्टिंग और ख़ूबसूरती के दीवाने देश के साथ साथ विदेश में भी है। वैसे तो ऐश्‍वर्या ने कई सारी फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ काफी अलग है। क्योकि इस फिल्म में एक्ट्रेस का किरदार दमदार होने के साथ साथ चुनौतीपूर्ण भी है। इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी खुश है। वही इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

यह भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार के लोगों के लिए यात्रा होगी और भी सुखद, छठ पूजन के लिए चलेंगी 48 स्पेशल ट्रेनें

30 सितंबर को दुनियाभर में फिल्म होगी रिलीज

actor ajay devgan & anil kapoor did voice over in film ‘Ponniyin Selvan’ : मिली जनकरी के अनुसार इस फिल्म में ऐश्‍वर्या राय बच्चन के साथ साथ एक्टर अजय देवगन और अनिल कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। लेकिन इस फिल्म में सिर्फ उनकी आवाज ही होगी एक्टर नहीं। बता दें कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए अजय देवगन और अनिल कपूर ने वॉयस ओवर दिया है। यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के तमिल नॉवेल पर बेस्ड है। जिसका हिंदी वर्जन 30 सितंबर को दुनियाभर में तमिल, तेलुगु, हिंदी समेत कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने जा रहा है।

यह भी पढ़े: इंस्पेक्टर ने सरेराह युवक को जड़ दिए दनादन थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

फिल्म में अजय देवगन और अनिल कपूर की आवाज़ का चलेगा जादू

actor ajay devgan & anil kapoor did voice over in film ‘Ponniyin Selvan’ : फिल्म ‘Ponniyin Selvan 1’ पार्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, जयराम रवि, त्रिशा जैसे कई बड़े कलाकार अपनी कला का प्रदशन करते नजर आएगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। इस फ़िल्म का निर्देशक मणिरत्नम द्वारा किया जा रहा है। वही इस फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक मणिरत्नम ने कहा कि ‘मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से 2 लोगों को शुक्रिया कहना है। एक हैं अनिल कपूर जिन्होंने ट्रेलर में अपनी आवाज दी है और दूसरे अजय देवगन, जिन्होंने फिल्म में अपनी आवाज दी है। बता दें कि फिल्म में अजय ने नरेटर के तौर पर बॉयस ओवर किया है।’