Dharmendra Last Movie: ही-मैन की यादें ताजा.. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर निधन के दिन हुआ रिलीज, क्रिसमस पर आएगी फिल्म

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के दिन ही उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया

Dharmendra Last Movie: ही-मैन की यादें ताजा.. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर निधन के दिन हुआ रिलीज, क्रिसमस पर आएगी फिल्म

dharmendra last movie/ image source: X

Modified Date: November 24, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: November 24, 2025 2:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन।
  • उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का फर्स्ट लुक पोस्टर निधन वाले दिन रिलीज।
  • फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने लीड रोल निभाया है।

Dharmendra Last Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और हाल ही में सांस लेने में तकलीफ के कारण 12 दिन अस्पताल में भर्ती रहे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह घर लौटे थे, लेकिन अब उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री और करोड़ों फैंस के लिए अपूरणीय क्षति बन गया है। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

धर्मेंद्र के निधन के दिन उनकी आखिरी फिल्म का पोस्टर रिलीज

Dharmendra Last Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के दिन ही उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने लीड रोल निभाया है। इस पोस्टर के साथ ही दिवंगत अभिनेता की यादें फैंस के दिलों में ताजा हो गई हैं। बता दें कि यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है और धर्मेंद्र का यह अंतिम प्रदर्शन उनके फैंस के लिए बेहद खास और यादगार साबित होगा।

 ⁠

फिल्म में धर्मेंद्र ने ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल की भूमिका निभाई है, जिसमें वे अपने दिवंगत बेटे अरुण खेत्रपाल की बहादुरी को याद करते हैं। अरुण खेत्रपाल को 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी असाधारण वीरता के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में अगस्त्य नंदा ने सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। धर्मेंद्र की आवाज़ और भावनात्मक अभिनय ने इस फिल्म को उनके फैंस के लिए यादगार बना दिया है।

बॉलीवुड के लिए क्यों खास रहे धर्मेंद्र

Dharmendra Last Movie: धर्मेंद्र का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। पंजाब के नसराली गांव में जन्मे धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल था। उन्होंने सादगीपूर्ण परिवेश से निकलकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई और ‘ही-मैन’ के रूप में सभी के दिलों में अमर हो गए। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, पत्नी हेमा मालिनी और पूरा परिवार उनके अंतिम समय में उनके साथ रहे।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।