मॉन्सून शूटऑउट’ का टीजर रिलीज

मॉन्सून शूटऑउट’ का टीजर रिलीज

मॉन्सून शूटऑउट’ का टीजर रिलीज
Modified Date: December 3, 2022 / 10:05 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:05 pm IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मॉन्सून शूटऑउट’ का पहला रिलीज़ डेट एनाउंसमेंट पोस्टर कल सामने आया था, जिसे सबने हाथोंहाथ लिया। अब निर्माताओं ने फिल्म का एक करारा किंतु सोचने पर मजबूर कर देने वाला टीजर रिलीज़ किया है.शॉर्ट फिल्म ‘बायपास’ के पुरस्कार विजेता निर्देशक अमित कुमार द्वारा निर्देशित ‘मॉन्सून शूटऑउट’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म की कथावस्तु को झलकाने वाला यह टीजर अपराध और एक्शन दृश्यों के शॉट्स के बीच आवाजाही करता है। “घनघोर तूफानी बारिश से खतरनाक क्या हो सकता है…बिन मौसम बरसात” जैसी दिलचस्प कैचलाइन वाले इस टीजर का एक-एक क्षण फिल्म के रोमांचकारी तत्व को बड़ी गहनता से प्रस्तुत करता है।मूविंग पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत तथा सिख्या इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘मॉन्सून शूटऑउट’ 15 दिसंबर, 2017 को रिलीज़ होने जा रही है।गैंग्स ऑफ वासेपुर, रामन राघव 2.0 और बदलापुर जैसी अपनी जोरदार फिल्मों के लिए दर्शकों एवं समीक्षकों की समान रूप से सराहना प्राप्त करने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दिकी अब एक और दिलचस्प फिल्म के साथ हाजिर हैं, जिसका नाम है – मॉन्सून शूटआउट। यह एक क्राइम थ्रिलर है. 

निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें मुंबई शहर की पृष्ठभूमि में नवाज अपने गंजे सिर और जख्मी अवतार में बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता विजय वर्मा एक पुलिस वाले के रूप में बंदूक लहराते दिख रहे हैं. नवाज ग्रे कैरेक्टर्स को बड़ी शिद्दत से निभाते हैं और विजय वर्मा को भी जुनून के साथ अपनी भूमिकाएं निभाते देखा गया है। इस रोमांचक थ्रिलर में इन दोनों के अभिनय की जुगलबंदी को देखना दिलचस्प होगा। गुनीत मोंगा, अनुराग कश्यप, विवेक रंगाचारी और अरुण रंगाचारी निर्मित तथा अमित कुमार निर्देशित ‘मॉन्सून शूटआउट’ एक क्राइम थ्रिलर है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, विजय वर्मा और तनिष्ठा चटर्जी शीर्ष भूमिकाओं में हैं। फिल्म का 2013 कांस फिल्म फेस्टीवल में प्रीमियर हो चुका है जहां गोल्डन कैमरा कैटेगरी के तहत एवार्ड के लिए अमित कुमार नामांकित भी किए गए थे.

 ⁠


लेखक के बारे में