मुंबई: The Kapil Sharma Show देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक है। लोग इस शो के इतने दिवाने हैं कि कामकाज छोड़कर शनिवार और रविवार को टीवी के सामने टीक जाते हैं। लेकिन फैन्स के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल The Kapil Sharma Show बंद होने वाला है। बता दें कि हाल में ही आई फिल्म The Kashmir Files को प्रमोट नहीं करने के चलते कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल किया गया था।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
The Kapil Sharma Show दरसअल ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के प्रमोशन को लेकर खड़े हुए बखेड़े के बाद ट्विटर पर बायकॉट ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से अगर आप इससे जोड़ रहे हैं तो जरा रुकिए… क्योंकि मामला ये नहीं कुछ और ही है।
दरअसल, कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। जल्द ही आप लोगों से मुलाकात होगी’। ये टूर 11 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा।
हालांकि, शो के बंद होने को लेकर कपिल ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। कहा जा रहा है कि कॉमेडियन अपने इस कॉमेडी शो से एक छोटा ब्रेक लेंगे और अपनी दूसरी प्रोफशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के तुरंत बाद वापस आ जाएंगे।
Read More: ‘तलाक दो वरना न्यूड होकर सड़कों पर घूमूंगी’, महिला ने पति को दी अजीबो-गरीब धमकी
एक नामी मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल के पास यूएस-कनाडा टूर के अलावा, कुछ अन्य कार्य प्रतिबद्धताएं भी हैं और इसलिए उन्होंने शो से एक छोटा ब्रेक लेकर और फिर कुछ महीनों बाद एक नए सीजन के साथ लौटने के बारे में सोचा विचार किया है।
IBC24 NEWS के 𝕐𝕠𝕦𝕋𝕦𝕓𝕖 चैनल IBC24 Gadgets से जुड़ने के लिए Click करें