बंद हो सकता है ‘द कपिल शर्मा’ शो, कपिल बोले – मैं कुछ नहीं कहा सकता लेकिन जुलाई में…
बंद हो सकता है 'द कपिल शर्मा' शो, कपिल बोले - मैं कुछ नहीं कहा सकता लेकिन जुलाई में : 'The Kapil Sharma' show may be closed
Kapil Sharma's wife faints
मुंबई । द कपिल शर्मा शो एक बार फिर बंद हो सकता है। बीते कुछ दिनों से मीडिया में ये खबरे चल रही है। जिससे जानने के बाद शो के फैंस चौंक गए है। आमतौर पर कोई शो तभी बंद होता है। जब मेकर्स अपनी लागत वसूल नहीं पाते और लगातार घाटे में रहते है लेकिन द कपिल शर्मा शो टीवी जगत का एक ऐसा शो है। जिसकी अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। ये शो लगातार टीआरपी के मामले में बाजी मार लेता है। ऐसे में शो के बंद होने की बात हर किसी को हैरान कर रही है।
यह भी पढ़े : ग्रहों की बदली चाल, इन 3 राशियों का होने जा रहा भाग्योदय, करीब 500 साल बाद बन रहा केदार योग
मीडिया से बातचीत करते हुए कपिल ने शो के बंद होने पर कहा, अभी कुछ फाइनली नहीं हुआ है लेकिन में जुलाई महीनें में टूर में बिजी रहूंगा। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। कपिल जुलाई में काफी ज्यादा बिजी रहेंगे। ऐसे में द कपिल शर्मा शो कुछ समय के लिए बंद हो सकता है।

Facebook



