द केरल स्टोरी ने सिनेमाघरों में मचाई धूम, तोड़ दिया कई बड़ी फिल्मो का रिकॉर्ड…
द केरल स्टोरी ने सिनेमाघरों में मचाई धूम : The Kerala Story rocked the theatres, broke the record of many big films...
'The Kerala Story' to be screened at FTII
मुंबई । सिनेमाघरों में अदा शर्मा कि नई फिल्म द केरल स्टोरी धूम मचा रही है फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिसके प्रत्य़क्ष प्रणाम फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। कम स्क्रीन में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले दिन 8 करोड़ 3 लाख की ओपनिंग ली। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। नतीजन दूसरे दिन द केरल स्टोरी ने 11 करोड़ 22 लाख, तीसरे दिन 16 करोड़ का धाकड़ कलेक्शन किया। शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने इंडिया से 35 करोड़ 25 लाख का नेट कलेक्शन कर लिया है।
#TheKeralaStory is UNSTOPPABLE and UNSHAKABLE… PHENOMENAL biz on Day 2 and 3 makes it a SMASH-HIT… Withstands two mighty opponents: #Hollywood film #GotGVol3 and #IPL2023… Fri 8.03 cr, Sat 11.22 cr, Sun 16 cr. Total: ₹ 35.25 cr. #India biz. #Boxoffice
Growth / Decline…
⭐️… pic.twitter.com/kAL2jLbCQr— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2023

Facebook



