GADAR 2 के नए गाने ने मचाई धूम, फैंस बोले – मजा आ गया…

GADAR 2 के नए गाने ने मचाई धूम, फैंस बोले - मजा आ गया : The new song of GADAR 2 created a buzz, fans said - It's fun...

GADAR 2 के नए गाने ने मचाई धूम, फैंस बोले – मजा आ गया…
Modified Date: July 18, 2023 / 04:01 pm IST
Published Date: July 18, 2023 4:01 pm IST

मुंबई । सनी देओल अपनी नई फिल्म गदर 2 को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। उनकी फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। अब गदर 2 से दूसरा गाना खैरियत रिलीज हो गया है। जिसे फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने को अरिजीत सिंह और मिथुन ने मिलकर गाया है। वहीं गाने के बोल Sayeed Quadri ने लिखे है। Khairiyat गाने को सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा पर फिल्माया गया है।

यह भी पढ़े : छात्रों का अनोखा प्रदर्शन…! भैंस के आगे बीन बजाकर कुलपति के खिलाफ खोला मोर्चा, इस वजह से परेशान हैं सभी छात्र

गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की OMG 2 से हो रहा है। ग्राउंड लेवल पर दोनों ही फिल्मों के लेकर भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है। OMG 2 और गदर 2 दोनों ही फिल्म सुपरहिट फिल्म का रीमेक है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों फिल्मों से कौन सी फिल्म ज्यादा पैसा कमाती है।

 ⁠

यह भी पढ़े : Dhamtari News: दो महीने से वेतन नहीं, प्लेसमेंट कर्मियों का गुस्सा फुटा, निगम के सामने किया ये काम


लेखक के बारे में