Ranbir and Vaani will be seen sharing the screen together

फिल्म ‘शमशेरा’ का दूसरा गाना हुआ रिलीज़, एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएगे रणबीर और वाणी

The second song of the film 'Shamshera' released, Ranbir and Vaani will be seen sharing the screen together

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 08:59 AM IST, Published Date : December 4, 2022/8:59 am IST

(Ranbir and Vaani sharing screen together) मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा वाणी कपूर और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म शमशेरा में एक साथ काम करते हुए नज़र आएगे। हाल ही में फिल्म शमशेरा का दूसरा गाना ‘फितूर’ को रिलीज़ किया गया है जिसे अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गया है । रिलीज़ होने के बाद से इस गानो को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है । पहली बार रणबीर और वाणी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएगे. जिसे देखने के लिए फैस काफी एक्ससिटेड है।

ये भी पढ़े: इस हालत में मिले बीजेपी नेता, पत्नी से रहते थे अलग, देखकर दंग रह गए लोग

साथ रोमांस करते नज़र आएगे रणबीर और वाणी

(Ranbir and Vaani sharing screen together) ‘शमशेरा’ फिल्म का पहला गाना ‘जी हजूर रिलीज़ होते ही काफी पॉपुलर हुआ था ।  शमशेरा एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसे करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनाई गइ है । इस फिल्म में रणबीर और वाणी के अलावा संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब देखना यह है कि फिल्म शमशेरा रिलीज़ होने के बाद बॉक्सऑफिस पर कितना अपना जादू चला पाता है।

 
Flowers