‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने को वापस किया जाएगा रीक्रिएट , ये बॉलीवुड एक्टर इस गाने में डांस करते आएंगे नजर
The song 'Main Khiladi Tu Anari' will be recreated, these Bollywood actors will be seen dancing in this song
song ‘Main Khiladi Tu Anari’ will be recreated :मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी में बिजी है। आपको बता दें कि सेल्फी मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को लेकर अक्षय काफी एक्साइटेड है क्योकि इस फिल्म में अक्षय कुमार अपने मशहूर फिल्म का गाना ” मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ को वापस रीक्रिएट किया जा रहा हैं। इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा…’ 28 साल हो गए हैं, लेकिन ‘सेल्फी’ के लिए ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की धुन पर फिर से थिरकना अब भी सबसे प्यारी यादों को ताजा करता है।’
यह भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बने पुल का उद्घाटन आज, पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर कर कहीं ये बातें
फिल्म 24 फरवरी को होगी रिलीज
song ‘Main Khiladi Tu Anari’ will be recreated: आपको बता दें कि 1994 में आई फिल्म ” मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। वही इस गाना को अक्षय और सैफ अली खान पर फिल्माया गया था। जो की दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वही इस गाने पर दोबारा काम करने को लेकर अक्षय काफी खुश है। मिली जनकरी के अनुसार सेल्फी अगले साल 24 फरवरी को रिलीज होगी। वही इस फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहा है। और इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं।
इमरान हाशमी और नुसरत भरुचा भी होंगे फिल्म का हिस्सा
song ‘Main Khiladi Tu Anari’ will be recreated: इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार इमरान हाशमी और नुसरत भरुचा साथ काम करने जा रहे है। वही इस फिल्म को लेकर इमरान और नुसरत भी काफी खुश है। वही अगर अपकमिंग फिल्म कि बात करे तो अक्षय जल्द ही ‘राम सेतु’, ‘ओएमजी 2’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, और ‘सूरराई पोटरु’ में काम करते नज़र आएंगे। वहीं इमरान भी जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में काम करते नजर आने वाले हैं।

Facebook



