मुंबई । लंबे इंतजार के बाद फाइनली असुर 2 रिलीज हो गई हैं। असुर 2 साल 2020 में आई असुर वेब सीरीज का दूसरा पार्ट है। जिसमे अरशद वारसी, बरूण सोबती, अनुप्रिया गोयनका और रिद्धि ढोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। सीरीज की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं। अरशद वारसी इस फिल्म में सीबीआई ऑफिसर और फॉरेंसिक चीफ धनजय राजपूत के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। बरूण सोबती निखिल नायर के किरदार में है। दोनों एक्टर्स शुभ नाम के किलर को पकड़ने का प्रयास कर रहे है लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर शुभ कहर मचा रहा है और बड़ी बेरहमी से मासूम लोगों का कत्ल कर रहा हैं। धनजय राजपूत और निखिल नायर उसे पकड़ पाते है या नहीं यही इस सीरीज की पूरी कहानी हैं।
यह भी पढ़े : इस बात को लेकर हुआ प्रेमिका से विवाद, प्रेमी ने कर दिया ये खौफनाक कांड, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
पहला सीजन जब खत्म हुआ तो दर्शकों के मन में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई था कि आखिर असली असुर यानी सीरियल किलर कौन है? उसका क्या होगा? दूसरे सीजन में इन सवालों के जवाब मिल जाते हैं। इस केस में काम करते हुए धनंजय राजपूत और निखिल नायर काफी कुछ सहन करते हैं। हर किरदार अपनी परेशानियों में घिरा है। आखिर असली सीरियल किलर है कौन? केसर भारद्वाज या शुभ जोशी? या फिर कोई और? इसी पर काम करते हुए जहां धनंजय राजपूत यानी डीजे फंस जाते हैं और नौकरी खो देते हैं, वहीं निखिल राय की बेटी की मौत हो जाती है।
यह भी पढ़े : OnePlus, Samsung सहित इस महीन लॉन्च होने जा रहे ये धमाकेदार फोन, यहां देखें अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट
Fukrey 3 Advance Booking : इस दिन से शुरू होगी…
10 hours ago