मुंबई । भारतीय फिल्मों का स्वरुप धीरे धीरे बदल रहा है। बीते कुछ वर्षों से साउथ और बॉलीवुड सत्य घटना पर आधारित और प्रेरित फिल्में ज्यादा बना रहा है। द कश्मीर फाइल्स, द तास्कंद फाइल्स, गोल्ड, स्पेशल 26, रेड और जय भीम जैसी फिल्में इसका ताजा उदाहारण है। हाल ही में रिलीज हुई द केरल स्टोरी और 2018 फिल्में बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रही है। इन सभी फिल्मों को काफी ज्यादा सफलता मिली है। नतीजन अब हर चौथा एक्टर और डायरेक्टर सत्या घटना पर आधारित या फिर प्रेरित फिल्में बना रहा है।
यह भी पढ़े : सनी देओल के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनी गदर 2, ये एक्टर लेगा Film में अमरीश पुरी की जगह.. ..
निखिल सिद्धार्थ की स्पाई और द इंडिया हाउस, रणदीप हुड्डा की स्वतंत्र वीर सावरकर, अजमेर 92 और गोधरा जैसी फिल्में रिलीज के लिए तैयार है। अजमेर 92 का जो पोस्टर आया है वो कई अखबार कटिंग से डिजाइन है, जिसमें कई बड़े और सनसनीखेज हेडलाइन्स देखने को मिल रहे हैं। जैसे- ‘250 कॉलेज गर्ल्स हुईं शिकार, बटने लगी न्यूड फोटो’, ‘एक के बाद एक सुसाइड से उठा परदा’, ‘आत्महत्या नहीं हत्या है और इसके पीछे शहर के बड़े लोगों का हाथा है। बताया जाता है कि अजमेर में लगभग 300 लड़कियों के साथ न्यूड फोटो की आड़ में ब्लैकमेल करके उनका रेप किया गया था। बताया जाता है कि इस घटना को शहर के एक बड़े परिवार और उनके करीबियों के द्वारा अंजाम दिया गया था।
Sunny Leone Hot Sexy Pictures : सनी लियोन की इन…
13 hours agoYo Yo Honey Singh: ने 9 साल बाद किया फिर…
16 hours ago