इंतजार खत्म ! इस दिन आएगा आदिपुरुष का टीजर, मेकर्स ने किया ऐलान….
इंतजार खत्म ! इस दिन आएगा आदिपुरुष का टीजर, मेकर्स ने किया ऐलान : The teaser of Adipurush will come on this day, the makers announced....
इंतजार खत्म ! इस दिन आएगा आदिपुरुष का टीजर, मेकर्स ने किया ऐलान....
मुंबई। बाहुबली प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म को 200 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। ओम ने तानाजी जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई थी। तानाजी की सफलता के बाद ओम राउत ‘आदिपुरुष’ नाम की फिल्म ला रहे है। जो रामायण पर आधारित होने वाली है। फिल्म में भगवान राम का किरदार बाहुबली प्रभास, कृति सेनन माता सीता, सनी सिंह भगवान लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखेंगे।
यह भी पढ़े : ब्लैक आईशैडो…क्लीवेज कट ब्लैक ड्रेस में इस हुस्न ने ढाया कहर, सेल्फी में दिए कातिलाना पोज़, देखें तस्वीरें
बीते कुछ महीने से फिल्म का बज काफी ज्यादा है। फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज होगा। जिसकी घोषणा फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने की है। कार्तिकेय 2 के बाद ये 2010 के दशक की ये दूसरी फिल्म होगी जिसका ट्रेलर किसी मंदिर में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : 27 September 2022 Live Update: राजस्थान में सियासी संकट के छाए बादल, पहले होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का फैसला
जी हां दोस्तो आदिपुरुष का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या के राम मंदिर में रिलीज किया जाएगा। आदिपुरुष 12 जनवरी को बड़े पर्दे पर पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को फैंस कितना पसंद करेंगे।
PRABHAS – SAIF – KRITI – SUNNY: ‘ADIPURUSH’ TEASER ON 2 OCT IN AYODHYA… #Adipurush – which arrives in *cinemas* on [Thu] 12 Jan 2023 – will launch #AdipurushTeaser + #FirstLook poster on 2 Oct 2022 in #Ayodhya… Stars #Prabhas, #SaifAliKhan, #KritiSanon and #SunnySingh. pic.twitter.com/o7V5SdmTxx
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2022

Facebook



