The Family Man Season 3: इंतज़ार खत्म! चार साल बाद श्रीकांत तिवारी की वापसी..‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 हुआ रिलीज़, जानें कहानी हिट या सुपरफ्लॉप

चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। आइये जानते हैं इस सीरीज में क्या नया देखने को मिल रहा है।

The Family Man Season 3: इंतज़ार खत्म! चार साल बाद श्रीकांत तिवारी की वापसी..‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 हुआ रिलीज़, जानें कहानी हिट या सुपरफ्लॉप

The Family Man 3 / Image Source: Youtube / Amazon Original

Modified Date: November 21, 2025 / 10:01 am IST
Published Date: November 21, 2025 9:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • श्रीकांत तिवारी की हुई शानदार वापसी।
  • ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 आज हुआ रिलीज।
  • सीजन में जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी।

The Family Man Season 3: चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन आज 21 नवंबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। इस बार भी श्रीकांत तिवारी की जासूसी और पारिवारिक जिम्मेदारियों की जंग देखने को मिलेगी। जहां तीसरा सीजन पहले दो सीजनों से बेहतर कहानी प्रस्तुत करता है। मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की अभिनय कला दर्शकों को प्रभावित करती है। लेकिन शुरुआती एपिसोड (पहले तीन) की धीमी रफ्तार कुछ दर्शकों को बोरिंग लग सकती है। बाद के एपिसोड्स में सीरीज फिर से कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ती है और रोमांच लौट आता है।

कहानी में नए ट्विस्ट

सीजन की शुरुआत में दिखाया जाता है नॉर्थईस्ट में हुए बम ब्लास्ट से होती है। इसके बाद श्रीकांत अपने नए घर के गृहप्रवेश समारोह और पत्नी सुचित्रा (प्रियमणि) के साथ झगड़े की जद्दोजहद में फंस जाता है। जहां देखने को मिलता है की उसकी नौकरी भी खतरे में आ जाती है, जब उसे एक मिशन के दौरान हमले का सामना करना पड़ता है।

पुराने और नए चेहरे

मनोज बाजपेई के अलावा, जयदीप अहलावत एक ड्रग-डीलर रुक्मा की भूमिका में जबरदस्त नज़र आये हैं। निमरत कौर, प्रियमणि, श्रेय धनवंतरी, जुगल हंसराज और अन्य कलाकारों ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।

 ⁠

क्या ये सीजन पहले से भी दमदार है?

अगर शुरुआत तेज होती, तो ये सीजन पुराने दो हिस्सों से भी आगे निकल सकता था। बावजूद इसके, कहानी की गहराई और ड्रामा दर्शकों को बांधे रखता है।

 

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।