फैंस का इंतजार हुआ खत्म , इस दिन रिलीज़ होगी खुदा हाफिज 2
The wait of the fans is over, Khuda Hafiz 2 will be released on this day
(khuda hafiz 2)मुंबई : विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज 2 जल्द ही सिनेमा घरो में रिलीज होने जा रही है । फिल्म के दूसरे पर्ट को लेकर विद्युत जामवाल काफी चर्चा में बने हुए है ,यह फिल्म जल्द ही 10 अगस्त को सिनेमा घरो में रिलीज होने जा रही है । आपको बता दे की कुछ दिन पहले खुदा हाफिज 2 का गाना हक हुसैन रिलीज़ हुआ था । जिसे खुद अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया में शेयर किया था । जिस पर कैप्शन देते विदुत ने लिखा फौलाद के सीने यहां इमान अपने साथ है, क्या डर मुझे जब सर पर मेरे मौला अली का हाथ है । इस फिल्म को फारुक कबीर द्वारा निर्देशित किया गया है ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े: अभिनेत्री पायल करने जा रही है शादी, सोशल मीडिया पर फैंस को दिया न्योता
17 जून को रिलीज होना था फिल्म ने
(khuda hafiz 2)खुदा हाफिज चैप्टर 2′ को पहले 17 जून को सिनेमा घरों में रिलीज़ होना था. लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया. जिसके बाद यह फिल्म 8 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. जिसके बाद फिर से इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढा दिया गया जिसके बाद अब यह फिल्म 10 जुलाई को सिनेमा घरो में रिलीज होगी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल है.

Facebook



