2023 में Release होने जा रही हैं ये Blockbuster Films, इन्हें देखना बिल्कुल भी मत भूलना

2023 में Release होने जा रही हैं ये Blockbuster Films : These Blockbuster Films are going to be released in 2023, don't forget to watch them

2023 में Release होने जा रही हैं ये Blockbuster Films, इन्हें देखना बिल्कुल भी मत भूलना
Modified Date: December 21, 2022 / 10:58 am IST
Published Date: December 21, 2022 10:58 am IST

मुंबई । साल 2023 की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से होने वाली है। क्रिसमस और पोंगल के मौके पर कई साउथ इंडियन फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमें सबसे पहले विशाल की लाठी फिल्म का नाम आता है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। नए साल के मौके पर साल हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री की ओर से कोई धमाकेदार फिल्में नहीं आने वाली है लेकिन साउथ की दो बड़ी फिल्में हिंदी में डब होकर रिलीज होगी। इन दो फिल्मों के नाम वारिस और थुनिवु है तो आईए इन फिल्मों पर विस्तार से चर्चा करते है।

 ⁠

लेखक के बारे में