इस एक्ट्रेस को ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर की पंजाबी नही आई पसंद, कही यह बात

Laal Singh Chaddha: This actress did not like Aamir's Punjabi in 'Lal Singh Chaddha. पंजाबी नही आयी पसंद, कही यह बात

इस एक्ट्रेस को ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर की पंजाबी नही आई पसंद, कही यह बात
Modified Date: December 3, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:44 pm IST

मुंबई। Laal Singh Chaddha :‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान का हर कोई दिवाना है। चाहें डायलॉग हो या किसी कैरेक्टर में ढलना हो आमिर हर घड़ी किसी भी किरदार को निभाने में अपना हर काम परफेक्शन के साथ करते हैं। आपने खुद आमिर की बहुत सी मूवी देखी होगा जिसमें हर एक्ट को बखूबी निभातें देखा होगा। बता दें कि आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के काफी सुर्खियों में है और इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं। इसके लिए आमिर ने बाकायदा पंजाबी भाषा भी सीखी है।

Read More: Women’s Hockey World Cup: क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश के लिए भारत की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत पर 

सरगुन को पसंद नहीं आई अमिर की पंजाबी

बता दें कि ऐक्ट्रेस सरगुन मेहता को उनका पंजाबी बोलने का ढंग पसंद नहीं आया है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो सरगुन के साथ ताश कुछ यूजर्स को भी आमिर का पंजाबी एक्सेंट पसंद नहीं आयी।वहीं कुछ यूजर्स का कहना था कि आमिर अगर असली पंजाबी भाषा सीखने के लिए 1.5 महीने भी ले लेते तो भी फायदा हो जाता। सरगुन मेहता जो अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं और खुद एक पंजाबी भी हैं। वहीं उन्होंने आमिर के पंजाबी बोलने के लहजे पर रिऐक्ट किया है। बता दें कि सरगुन मेहता का ये बयान काफी वायरल हो रहा है।

 ⁠

सरगुन ने एक इंटरव्यू में दिया बयान

सरगुन ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर आमिर खान अपनी इस फिल्म में शुद्ध पंजाबी बोलते तो उसे कोई समझ नहीं पाता। अगर आमिर खान बंगाली मूवी करते और ढेर सारे बंगाली शब्दों को इस्तेमाल करते है तो कोई नहीं समझ पाएगा। सरगुन कहती हैं कि आमिर सर पंजाबी नहीं हैं, वह केवल एक भूमिका निभा रहे हैं। वैसे तो एक्टर्स अलग-अलग तरह के रोल करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन मैं बस इतना कह सकती हूं कि वो थोड़ा और बेहतर कर सकते थे। लेकिन जितना भी उन्होंने किया है, सिर्फ उतना करने में भी बहुत काम और बहुत मेहनत लगती है। उन्होंने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है। अब आमिर खान एक्ट्रेस के इस बयान को किस संदर्भ में लेते हैं ये तो वो ही जानेंगे। लेकिन आमिर खान के फैंस को सरगुन मेहता का ये बयान रास नहीं आ रहा है।

Read More: फिल्म Ek Villain Returns के पोस्टर पर UP Police ने दी वॉर्निंग, वायरल हो रहा ट्वीट

हॉलीवुड क्लासिक फिल्म की है रीमेक

बता दें कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड क्लासिक फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के राइट्स पाने में उन्हें 15 साल का समय लग गया। लंबे इंतजार के बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। इसमें इसमें आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं। इस मूवी को अक्षय कुमार की रक्षाबंधन के साथ टकराव होगा। अब देखना यह होगा कि दोनों सुपरस्टार्स में से किसकी फिल्म फैंस का दिल जीतती है।

Read More: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में