बेहद खतरनाक है रजनीकांत की ये फिल्म, एक ही फिल्म में दिखेंगे इंडिया के 4 बडे़ स्टार

बेहद खतरनाक है रजनीकांत की ये फिल्म : This film of Rajinikanth is very dangerous, 4 big stars of India will be seen in the same film

बेहद खतरनाक है रजनीकांत की ये फिल्म, एक ही फिल्म में दिखेंगे इंडिया के 4 बडे़ स्टार
Modified Date: June 11, 2023 / 06:55 pm IST
Published Date: June 11, 2023 6:55 pm IST

मुंबई । स्वतंत्रता दिवस के मोके पर रजनीकांत की जेलर रिलीज होगी। इस फिल्म को ग्रैंड स्केल में बनाया गया है। रजनीकांत कि फिल्में बीते कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। जिसके कारण इस बार फिल्म के मेकर्स अपनी फिल्म जेलर की कास्टिंग काफी तगड़ी रखी है। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में कंप्लीट हुई है। रजनी इस फिल्म में एक जेलर का रोल प्ले करने वाले है।

यह भी पढ़े :  Bhind news: दूल्हे के भाई को ऐसा काम करने से मना करना पड़ा भारी, खून के आंसू रोने को मजबूर हुआ पड़ोसी 

जेलर को 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है। जेलर एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार भी होंगे। मलयाली सुपरस्टार मोहन लाल और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी जेलर में दिखाई देंगे। इसमें रजनीकांत को मुथुवेल पांडियन नामक जेल अधिकारी उर्फ जेलर के रूप में दिखाया गया है। यह फिल्म एक डार्क कॉमिक थ्रिलर है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  सीएम भूपेश ने फिर साधा भाजपा पर निशाना, बोले- झूठ फैलाने का काम कर रही है बीजेपी


लेखक के बारे में