सुभाष चन्द्र बोस के मृत्यु का रहस्य सुलझाएगी ये फिल्म, टीजर देखकर नहीं होगा यकीन…
सुभाष चन्द्र बोस के मृत्यु का रहस्य सुलझाएगी ये फिल्म : This film will solve the mystery of Subhash Chandra Bose's death, you won't believe
मुंबई । साउथ सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की नई फिल्म स्पाई जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीच में इस फिल्म के पोस्टपोन होने की खबर आई थी लेकिन मेकर्स ने फिर से नए पोस्टर जारी करके सबको चौंका दिया। स्पाई फिल्म की कहानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के ईर्ध गिर्ध घुमने वाली है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है।
कार्तिकेय 2 के बाद स्पाई निखिल की दूसरी ऐसी फिल्म होगी जिसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। कार्तिकेय 2 की तरह इस फिल्म में निखिल नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मृत्यु के रहस्य को सुलझाने का प्रयास करेंगे। स्पाई 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश हिंदी बेल्ट में कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्या प्रेम की कथा से होगी।
NIKHIL SIDDHARTHA: ‘SPY’ ARRIVES ON 29 JUNE… #NikhilSiddhartha – who delivered a solid hit in #Karthikeya2 – is back with the PAN-#India suspense-thriller #Spy.#Spy is directed by #GarryBH… Produced by #SangeetaAhir, #KalapiNagada and #KRajashekharReddy… In *cinemas* 29 June… pic.twitter.com/hjIrzpHhb5
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2023

Facebook



