Nayanthara with her husband: फिल्म रिलीज के बाद पति संग रोमांटिक होती नजर आई किंग खान की ये हीरोइन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
फिल्म रिलीज के बाद पति संग रोमांटिक होती नजर आई किंग खान की ये हीरोइन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
Nayanthara with her husband
Nayanthara with her husband: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने फैंस को खुश कर दिया है। इस मूवी के फर्स्ट रिव्यूज आए हैं। इनमें फिल्म को धमाकेदार बताया गया है। इस बीच जवान फिल्म की हीरोइन नयनतारा फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाते पति संग रोमांटिक होती नजर आई। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पति संग रोमांटिक हुईं नयनतारा
फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ की बॉस लेडी नयनतारा ने स्क्रीन शेयर किया है। उनकी फ्रेश पेयरिंग फैंस का दिल जीत रही है। मूवी रिलीज के बाद से ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर पति विग्नेश शिवान संग रोमांटिक फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों की जादुई केमिस्ट्री फैंस को काफी इंप्रेस कर रही है। नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पति संग कोजी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- all of me loves all of you।
कमेंट्स में फैंस ने इन दोनों की जोड़ी को कातिलाना बताया है।
Nayanthara with her husband बता दें कि नयनतारा और विग्नेश एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कपल की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती है। नयनतारा और विग्नेश साउथ के पावर कपल माने जाते हैं। दोनों की शादी 2022 में धूमधाम से हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं। जुड़वा बच्चों संग नयनतारा अक्सर फोटोज शेयर करती हैं, इस तस्वीर में नयनतारा-विग्नेश पेरेंटहुड को खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म की बात करें तो रिलीज होते ही जवान ने तबाही मचा दी है इसके साथ ही फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Facebook



