‘सोनाली फोगाट की मौत के पीछे इस शख्स का हाथ’, भांजे ने लगाया साजिश रचने का आरोप

विकास ने सुधीर सांगवान को ही सोनाली की मौत का जिम्मेदार बताया है। विकास ने कहा कि सुधीर सांगवान ने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची है। 

‘सोनाली फोगाट की मौत के पीछे इस शख्स का हाथ’, भांजे ने लगाया साजिश रचने का आरोप

sonali fpgat death case

Modified Date: December 4, 2022 / 02:19 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:19 am IST

sonali fpgat death case: पणजी। बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार रही सोनाली फोगाट के परिजन उनकी मौत को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। अब सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास ने सुधीर सांगवान को ही सोनाली की मौत का जिम्मेदार बताया है। विकास ने कहा कि सुधीर सांगवान ने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची है।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर आए इस लिंक को क्लिक करना पड़ गया भारी! एक ही झटके में एकाउंट से कट गए 21 लाख

बता दें कि बीते दिन गोवा में अभिनेत्री और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी, सोनाली अपने स्टाफ के साथ गोवा गई हुईं थी यहीं उनकी मौत हो गई थी। 42 साल की सोनाली के निधन की वजह हार्टअटैक बताया जा रहा है लेकिन घर-परिवार के लोग साजिश की आशंका जता रहे हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ेंः  मुलाकात पर सियासत तेज! कांग्रेस बोली- दलबदलू नेताओं को सता रहा कुर्सी जाने का डर

बता दें कि सोमवार की शाम 7 से 8 बजे के बीच सोनाली ने सोशल मीडिया पर गुलाबी पगड़ी पहने अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं। सोनाली फोगाट एक शूट के लिए 22 अगस्त को ही गोवा पहुंची थीं जहां उन्हें 24 अगस्त तक रुकना था। सोमवार की रात को सोनाली गोवा में एक पार्टी में गईं और मंगलवार की सुबह तड़के वापस होटल लौट आईं।

सोनाली फोगाट को होटल वापस आने के बाद बेचैनी की महसूस हुई, बेचैनी की शिकायत पर सोनाली फोगाट को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के डॉक्टर्स कह रहे हैं कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही सोनाली की मृत्यु हो चुकी थी। डॉक्टर्स के मुताबिक सोनाली फोगाट को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया था। डॉक्टर्स ने ये भी कहा है कि अभी कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com