फिल्म ‘राम सेतु’ का ये सीन बढ़ा सकता है अक्षय कुमार की मुश्किलें, भाजपा नेता ने भेजा लीगल नोटिस

फिल्म ‘राम सेतु’ का ये सीन बढ़ा सकता है अक्षय कुमार की मुश्किलें, भाजपा नेता ने भेजा लीगल नोटिस
Modified Date: December 4, 2022 / 04:46 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:46 am IST

मुंबई : ‘Ram Setu’ can increase problems of Akshay Kumar : लगातार बॉयकॉट झेल रहे बॉलीवुड फिल्मों और सुपरस्टारों की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच अभिनेता अक्षय कुमार की मुश्किलें बढ़ते दिख रही है। उनकी आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ के लिए अक्षय कुमार और उनकी टीम को क़ानूनी नोटिस भेजा गया है।

यह भी पढ़े : धर्मगुरु ने के संन्यास की घोषणा के बाद बिगड़े हालात, कर्फ्यू का ऐलान, 15 प्रदर्शनकारियों की मौत

‘Ram Setu’ can increase problems of Akshay Kumar : बता दें कि, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार और उनकी टीम को ‘राम सेतु’ मूवी में तथ्यों से छेड़छाड़ के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक राम के सीता के प्रति प्रेम को प्रतीकों को कम करके नहीं आंका जा सकता है। इसको अपनी सुविधा के मुताबिक से एलोब्रेट नहीं किया जा सकता है।

 ⁠

यह भी पढ़े : ‘हरतालिका तीज’ आज, इस शुभ मुहूर्त में करें गौरीशंकर की पूजा, जानें क्या है नियम 

सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले ही की थी केस करने की घोषणा

‘Ram Setu’ can increase problems of Akshay Kumar : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, जिन्होंने पहले घोषणा की थी कि वह अक्षय कुमार और उनकी अपकमिंग फिल्म के मेकर पर राम सेतु मुद्दे के फॉल्स पिक्चराइजेशन के खिलाफ केस करेंगे। वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने इसी संबंध में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े : बाढ़ का कहर जारी… यहां एक हजार से अधिक लोगों की मौत, अर्थव्यवस्था को हुआ इतने अरब डॉलर का नुकसान 

अक्षय कुमार समेत 8 सेलेब्रिटी को भेजा कानूनी नोटिस

‘Ram Setu’ can increase problems of Akshay Kumar : सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और राम सेतु के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “Mumbai cinema [or is it sin-e-ma] वाले लोगों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने की बुरी आदत है। सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और राम सेतु के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। इन सभी को बौद्धिक संपदा अधिकार सिखाने के लिए, मैंने सत्य सभरवाल एडवोकेट के माध्यम से फिल्मी सेलेब्रिटी को कानूनी नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़े : IBC24 mahakhabar : आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी हमारी नज़र… दिल्ली असेंबली में AAP का विश्वासमत प्रस्ताव पेश

पहले भी किया था ट्वीट

‘Ram Setu’ can increase problems of Akshay Kumar : एक अन्य ट्वीट में, स्वामी जिन्होंने पहले कहा था कि अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया जा सकता है, उन्होंने लिखा, श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम और विष्णु अवतार हैं। सीता के लिए राम के प्रेम को उपकारकों (अवशेषों) को खुश करने के लिए कम नहीं किया जा सकता है”।

यह भी पढ़े : ज़िला कारागार में कैदियों की शिक्षा के लिए विशेष व्यवस्था, यहां अंग्रेजी, हिन्दी, सहित अन्य विषयों में ज्ञान प्राप्त करते हैं कैदी 

‘Ram Setu’ can increase problems of Akshay Kumar : सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से कानूनी नोटिस भेजने वाले अधिवक्ता सत्य सबरवाल ने इसमें कहा, “मेरे मुवक्किल ने 2007 में राम सेतु के संरक्षण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष सफलतापूर्वक तर्क पेश किए थे, सेतुसमुद्रम शिप चैनल प्रोजेक्ट का विरोध किया था। भारत सरकार जिसने राम सेतु (हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है) को तोड़ने की परिकल्पना की थी, 31 अगस्त, 2007 को, सर्वोच्च न्यायालय ने राम सेतु को गिराने या क्षतिग्रस्त करने की किसी भी योजना के खिलाफ स्थगन आदेश पारित किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस आधार पर कहा था कि आस्था और पूजा एक संवैधानिक अनिवार्यता है।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.