टीवी सीरियल के ये एक्टर करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
This TV serial actor will debut in Bollywood, share information on social media
TV serial actor will debut in Bollywood,: मुंबई। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने बताया कि वह करण जोहर की अपकमिंग फिल्म से अपने फिल्मों का सफर शुरू करने जा रहे हैं। अर्जुन के हाथ बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म लगी है। अर्जुन जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में दिखने वाले हैं। अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण के साथ फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने करण का एक मैसेज भी शेयर किया है, जिसमें लिखा था- डियर अर्जुन, मेरी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत शुक्रिया। धर्मा प्रोडक्शन में आपका स्वागत है। मैं आपके साथ भविष्य में काम करने की कामना करता हूं।
यह भी पढ़े: Chhattisgarh Government Employee Strike Update : मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
अर्जुन ने करण के लिए शेयर किया पोस्ट
TV serial actor will debut in Bollywood,: इसी के साथ पोस्ट शेयर करते हुए अर्जुन की एक्साइटमेंट भी साफ नजर आ रही है। उन्होंने स्टोरी पर लिखा, आखिरकार करण के साथ काम करने का मौका मिला ही गया । मैं आपके इस कदम की सराहना करता हूं और इस मैजिकल फिल्म का हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्या एक साथ करण की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ काम करते नजर आएंगे। हालांकि अर्जुन और श्रद्धा की ओर से अभी तक फिल्म को लेकर कोई भी कन्फोर्मशन नहीं आया है।
यह भी पढ़े; हेड कांस्टेबल ने रिश्वत लेकर रोक दी थी एफआईआर, संज्ञान में आते ही SP ने कर दी बड़ी कार्रवाई
इन शो में काम कर चुके है अर्जुन बिजलानी
TV serial actor will debut in Bollywood,:अर्जुन बिजलानी को टीवी इंडस्ट्री में काफी वक़्त हो गया है उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट 9, बिग बॉस 13, नागिन 3, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11, ये है मोहब्बतें, ये रिश्ता क्या कहलाता है , कॉमेडी नाइट्स ,झलक दिखला जा आदि टीवी शोज़ में काम कर चुके है।

Facebook



