ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर जारी, देखिए आमिर और अमिताभ की बेहतरीन अदाकारी
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर जारी, देखिए आमिर और अमिताभ की बेहतरीन अदाकारी
मुंबई। बॉलीवूड की मोस्ट अवेटेड मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान, और बिग बी अमिताभ बच्चन की दमदाम एक्टिंग देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी शानदार होगी। फिल्म की रिलीज डेट दीवाली पर यानी 8 नवम्बर 2018 है।
पढ़ें- पेट के भीतर मौजूद अंजीर का बीज बना पेड़ ..तो चला लापता शख्स का पता
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 1795 के बैकड्रॉप पर बनी ठगों की कहानी में एक्शन, रोमांच, कॉमेडी, एडवेंचर का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। 3 मिनट 36 सेकंड के ट्रेलर का हर सीन बेहतरीन है। बिग बी के गंभीर डायलॉग के साथ आमिर के कॉमिक पंच आपको खूब भाएगा।
पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक में तबाह आतंकी कैंप फिर से आबाद, 250 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार
ट्रेलर में आमिर का एक डायलॉग ने बता दिया इस पूरे फिल्म में आमिर एक बार फिर अपनी अलग अंदाज से लोहा मनवाएंगे। एक डायलॉग में आमिर कहते हैं- ”साहब बहुत ही कमीने को अंग्रेजी में का कहते हैं.” उन्हें जवाब मिलता है- “bastard.” फिर आमिर कहते हैं- “हम है साहब, आपसे मिलकर बहुत मजा आया। अब हम 1,2,3 किक मारते हैं.”
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



