टाइगर श्रॉफ के साथ हुआ भयानक हादसा! स्टंट करते समय लगी चोट
टाइगर श्रॉफ के साथ हुआ भयानक हादसा! स्टंट करते समय लगी चोट! Tiger Shroff Accident happens with doing stunts
Tiger Shroff broke his leg
नईदिल्ली। Tiger Shroff Accident happens अपनी स्टंट से लोगों को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ आज दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुके है। टाइगर अपनी फिल्में में फैंस को एक्शन के मामले में कभी निराश नहीं करते। जिसके लिए वो खूब मेहनत भी करते है। इसी कड़ी में एक्टर को एक्शन सीन शूट करने के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया।
Tiger Shroff Accident happens उन्होंने अपने हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि एक कंक्रीट के वॉश बेसिन को तोड़ते हुए मेरा पैर टूट गया। मुझे लगा मैं कर लूंगा और अपने आपको ज्यादा मजबूत समझ रहा था। लेकिन मेरे बचाव में बेसिन भी टूट गया।
आपको बता दें कि इस दौरान टाइगर काफी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है और पॉवर के साथ सीन शूट कर रहे हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ जल्द ही अक्षय कुमार के साथ बड़े मिया छोटे मिया में नजर आने वाले है।
View this post on Instagram

Facebook



