“टाॅयलेट एक प्रेम कथा” नाम जितना डिफरेंट उतना ही डिफरेंट प्रमोशन

"टाॅयलेट एक प्रेम कथा" नाम जितना डिफरेंट उतना ही डिफरेंट प्रमोशन

“टाॅयलेट एक प्रेम कथा” नाम जितना डिफरेंट उतना ही डिफरेंट प्रमोशन
Modified Date: December 4, 2022 / 11:17 am IST
Published Date: December 4, 2022 11:17 am IST

अक्षय कुमार हमेशा अपने डिफरेंट डिफरेंट कारनामों से फैन्स को इंप्रेस करते रहते हैं, हर कोई जानता है कि उनकी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा आने वाली हैं जिसका टाइटल ही दर्शकों को फिल्म देखने के लिए उत्साहित कर रहा है… फिल्म का ट्रेलर 11 जून को रिलीज किया जाएगा…और ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी…जिसका प्रमोशन अक्की शानदार तरीकों से कर रहे हैं।खास तौर पर वो सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं 

हालही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन्होने एक फोटो शेयर किया है….जिसमें उन्होंने सरसों के खेत का फोटो डाला है जिसमें कैप्शन दिया है कि नेचर इज नॉट ए टॉयलेट.. मतलब नेचर कोई टॉयलेट नहीं है कि आप इन खूबसूरत खेतों में टॉयलेट कर उसे गंदा करें…उनका ये आइडिया कमाल का लग रहा है… प्रमोशन का प्रमोशन हो गया और एक संदेश भी मिल गया आम जनता को…वहीं अक्षय कुमार ने इस फोटो से पहले एक और फोटो पोस्ट किया था। जिसमें देश के कई डिफरेंट डिफरेंट टॉयलेट साइन बोर्ड की फोटो पेस्ट की है… तस्वीर में लगभग लगभग हर साइन बोर्ड को कवर किया है जो आम आदमी ने अपनी लाइफ में जरुर एक बार देखा होगा…तभी तो अक्षय ने इसका कैप्शन दिया है एक अनोखी कहानी..साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया है कि उनकी फिल्म का ट्रेलर बस आने ही वाला है।

वैसे अक्की का हर फंडा कमाल का होता है वो अपने हर अंदाज से फैन्स का दिल जीत लेते हैं….वैसे हम आपको बतादेंकि इनकी फिल्म का ट्रेलर कुछ फेमस जर्नालिस्टों ने देख लिया है और उन्होंने ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के बारे में सिर्फ एक ही शब्द कहा है कि ये हिट है बॉस वैसे अब तो इंतजार है 11 जून का जब अक्षय और भूमि की इस अनोखी प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज होगा..जो कि टॉयलेट से शुरू होगी।

 ⁠

 


लेखक के बारे में