Romeo S3 Trailer Out: एक्शन से भरपूर फिल्म Romeo S3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, 16 मई को बड़े पर्दे पर देगी दस्तक

Romeo S3 Trailer Out: ठाकुर अनूप सिंह और पालक तिवारी की एक्शन फिल्म 'Romeo S3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को गुड्डू ढनोआ ने डायरेक्ट

Romeo S3 Trailer Out: एक्शन से भरपूर फिल्म Romeo S3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, 16 मई को बड़े पर्दे पर देगी दस्तक

Romeo S3 Trailer Out/ Image Credit: Pen Movies Youtube Channel

Modified Date: May 5, 2025 / 01:05 pm IST
Published Date: May 5, 2025 1:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ठाकुर अनूप सिंह और पालक तिवारी की एक्शन फिल्म 'Romeo S3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
  • इस फिल्म को गुड्डू ढनोआ ने डायरेक्ट किया है।
  • 'Romeo S3' का ट्रेलर एक्शन, इमोशन और रिवेंज की जर्नी को दर्शाता है।

नई दिल्ली: Romeo S3 Trailer Out: ठाकुर अनूप सिंह और पालक तिवारी की एक्शन फिल्म ‘Romeo S3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को गुड्डू ढनोआ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘Romeo S3’ के प्रोड्यूसर धवल गड़ा और वाइल्ड रिवर पिक्चर्स है। ‘Romeo S3’ का ट्रेलर एक्शन, इमोशन और रिवेंज की जर्नी को दर्शाता है। फिल्म के ट्रेलर में ठाकुर अनूप सिंह दमदार स्टाइल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं पालक तिवारी भी ग्लैमरस अवतार में नजर आई है। फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Fire in Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार, मची अफरातफरी 

16 मई को रिलीज होगी फिल्म

Romeo S3 Trailer Out:  फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ‘Romeo S3’ 16 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। टीम ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च की जानकारी शेयर की और लिखा, “Team #RomeoS3 unveils the action-packed trailer, Coming to theatres on 16th May 2025।” फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, खासकर ठाकुर अनूप सिंह की एंट्री और पलक तिवारी की एक्टिंग को लेकर। फिल्म की रिलीज डेट के करीब आते-आते प्रमोशन्स और भी तेज हो सकते हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.