फुल ऑन एक्शन से भरपूर है भोलाशंकर का ट्रेलर, मेगास्टार चिरंजीवी ने मचाया धमाल…

फुल ऑन एक्शन से भरपूर है भोलाशंकर का ट्रेलर : Trailer of Bholashankar is full of full on action, Megastar Chiranjeevi rocked...

फुल ऑन एक्शन से भरपूर है भोलाशंकर का ट्रेलर, मेगास्टार चिरंजीवी ने मचाया धमाल…

फुल ऑन एक्शन से भरपूर है भोलाशंकर का ट्रेलर, मेगास्टार चिरंजीवी ने मचाया धमाल...

Modified Date: July 29, 2023 / 09:53 pm IST
Published Date: July 29, 2023 9:53 pm IST

मुंबई । मेगास्टार चिरंजीवी की नई फिल्म भोलाशंकर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर में मेगास्टार चिरंजीवी धुंआधार एक्शन करते हुए नजर आ रहे है। इस फिल्म में चिरंजीवी के आपोजिट तमन्ना भाटिया दिखाई देने वाली है। कीर्ति सुरेश फिल्म चिरंजीवी के बहन का रोल प्ले कर रही है। वहीं सुशांत भी इस फिल्म में दिखाई दे रहे है। फिल्म के ट्रेलर में चिरंजीवा का मासी अंदाज देखने को मिल रहा है।

Read more :  ये दाऊ के राज हरे कका…कुदारी नहीं कलम धरबो, विशेष पिछड़ी जनजाति का हुआ उद्धार, सरकारी पदों पर सीधे नियुक्ति दे रही भूपेश सरकार 

भोलाशंकर तमिल फिल्म वेदलम का हिंदी रीमेक है। वेदलम में तमिल सुपरस्टार थाला अजीत नजर आए थे। साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 115 करोड़ का बिजनेस किया था। अब इसी फिल्म का तेलुगु रीमेक भोलाशंकर के नाम से बनाया गया है। भोलाशंकर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसे गैंगस्टर की है। जो अपनी बहन के खातिर क्राइम की दुनिया को छोड़ देता है। बाद में उसी बहन को बचाने के लिए क्राइम की दुनिया में फिर से एंट्री करता है।

 ⁠

Read more : Vashi Rajyog: अगस्त में बनेगा दुर्लभ वाशि राजयोग, इन 4 राशि वालों को कर देगा मालामाल 


लेखक के बारे में