Trailer of Jawan will come on this day : इस दिन आएगा जवान का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान…

इस दिन आएगा जवान का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान : Trailer of Jawan will come on this day, makers announced...

Trailer of Jawan will come on this day : इस दिन आएगा जवान का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान…
Modified Date: July 6, 2023 / 08:28 pm IST
Published Date: July 6, 2023 8:26 pm IST

मुंबई ।  शाहरुख खान की नई  फिल्म जवान को लेकर माहौल गर्म  है। इस फिल्म का ट्रेलर जल्द आने वाला है। इस बात की घोषणा खुद मेकर्स ने की है। बताया जा रहा है कि जवान फिल्म का दो ट्रेलर आएगा। जिनमें से पहला ट्रेलर जुलाई में  और दूसरा ट्रेलर अगस्त में आएगा। जवान एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली  है। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। किंग खान के आपोजिट इस  फिल्म में मेन विलेन के तौर पर विजय सेतुपति दिखाई देगे। लेडी सुपरस्टार नयनतारा पहली बार शाहरुख खान के साथ रोमांस करेंगी।

 


लेखक के बारे में