The Bhootni Trailer: फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, मजेदार किरदार में नजर आए संजय दत्त

The Bhootni Trailer: संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 04:43 PM IST

The Bhootni Trailer/Image Credit: Soham Rockstar Entertainment Youtube Channel

HIGHLIGHTS
  • संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
  • फिल्म 'द भूतनी' 18 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
  • फिल्म को डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया है।

मुंबई: The Bhootni Trailer: बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म को डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म को दीपक मुकुट और संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें: Monalisa Latest Sexy Video: मोनालिसा ने कैमरे के सामने पार की बोल्डनेस की हद, किलर मूव्स देख फैंस हुए मदहोश 

ट्रेलर में दिखा संजय दत्त का मजेदार किरदार

The Bhootni Trailer: फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर में अभिनेता संजय दत्त मजेदार किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में मौनी रॉय और सनी सिंह के साथ पालक तिवारी भी अहम भूमिका में दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर में कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर सीन भी देखने को मिल रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करेगी। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा दिया गया है और कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। ‘द भूतनी’ हॉरर और कॉमेडी का मिक्स है, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव ला सकता है। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।