Palangtod Siskiyaan Season 3 Trailer: Ullu के ‘पलंगतोड़ सिसकियां’ के सीजन 3 का टीजर हुआ रिलीज, देखें स्ट्रीमिंग डेट
वेब सीरीज पलंगतोड़ सिसकियां के सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। Trailer of Ullu's bold series Palang Tod Siskiyaan Season 3 Trailer
Palang Tod Siskiyaan Season 3 Trailer
Palang Tod Siskiyaan Season 3 Trailer: बोल्ड कंटेट के लिए मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्ली ने अपनी आगामी वेब सीरीज पलंगतोड़ सिसकियां के सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
Palang Tod Siskiyaan Season 3 Trailer: इस सीरीज के ट्रेलर में जहां बोल्ड बातचीत दिखाई गई है वहीं सीन्स भी बेहद हॉट हैं। यह बोल्ड सीरीज 2 दिसंबर से उल्लू ऐप पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। उल्लू इससे पहले चरमसुख, तितली और मोनिका जैसी बोल्ड वेब सीरीज बना चुका है।
Palang Tod Siskiyaan Season 3 Trailer: फिल्मों में जहां सेंसरशिप भी होती है वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको अपने मनपसंद की सीरीज और फिल्म देखने को भी मिलती है। ओटीटी प्लेटफार्म पर बोल्डनेस (Boldness) की ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज़ होती हैं जो बोल्डनेस (Bold) की सारी हदें पार कर जाती हैं। हाल ही में उल्लू ऐप (ULLU App) पर कुछ ऐसी सीरीज और फिल्में रिलीज़ हुई जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट जायेंगे।

Facebook



