Tumko Meri Kasam Trailer| Photo Credit : Zee Music Company
Tumko Meri Kasam Trailer: विक्रम भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। हॉरर फिल्में बनाने के नाम से मशहूर विक्रम भट्ट इस बार एक इंटेंस कोर्ट रूम ड्रामा लेकर आए हैं।
डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर्ड है फिल्म
विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर्ड है। इमोशनल और रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा और इंटेंस फीलिंग्स देखने को मिलेगा। 2 मिनट 51 सेकंड के जारी हुए ट्रेलर में आप देखेंगे कि अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर रहे हैं। उनके ऊपर हत्या का आरोप लगा है और वह खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इधर, अदा शर्मा अपने पति के सपने पूरे करने में लगी हुई हैं।
वकील के किरदार में नजर आई ईशा देओल
ट्रेलर में ईशा देओल को वकील के किरदार में देखा जा सकता है। फिल्म की कहानी आईवीएफ सेंटर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। अदा शर्मा की खूबसूरत स्क्रीन प्रेजेंस और इश्वाक सिंह की इमोशनल परफॉर्मेंस फिल्म की यूएसपी होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर्ड है।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर से ही फैंस का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा के अलावा इश्वाक सिंह, ईशा देओल, मेहरजान मज्दा और सुशांत सिंह भी नजर आएंगे। अनुपम खेर के किरदार के आस-पास कहानी को बुना गया है। खास बात यह है कि, विक्रम भट्ट ने इस फिल्म को निर्देशित करने के साथ लिखा भी है।