नमस्ते इंग्लैंड के नए गीत तू मेरी मैं तेरा में छलका दिल टूटने का दर्द

नमस्ते इंग्लैंड के नए गीत तू मेरी मैं तेरा में छलका दिल टूटने का दर्द

नमस्ते इंग्लैंड के नए गीत तू मेरी मैं तेरा में छलका दिल टूटने का दर्द
Modified Date: December 3, 2022 / 07:36 pm IST
Published Date: December 3, 2022 7:36 pm IST

मुंबई। रोमांटिक गाना “तेरे लिए” के बाद, नमस्ते इंग्लैंड के निर्माता ने एक और दिल छू लेने वाला गीत ‘तू मेरी मैं तेरा’ रिलीज कर दिया हैं, जिसमें परम उर्फ अर्जुन कपूर दिल टूटने की स्थिति से गुज़र रहे है।बता दें कि ‘तेरे लिए’, ‘भरे बाजार’, और पंजाबी ट्रैक ‘धूम धड़ाका’ और हाल ही में रिलीज किया गया पार्टी एंथम ‘प्रॉपर पटोला’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने के बाद, अब निर्माता ने “तू मेरी मैं तेरा” नामक फ़िल्म का अगला गीत रिलीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें –नाना,साजिद,अलोक नाथ के बाद अब सुभाष घई पर भी मी टू का साया

 

 ⁠

दिल छू लेने वाले इस गाने में अर्जुन कपूर अपने प्यार जसमीत उर्फ परिणीति चोपड़ा के लिए लंदन का रुख करते है जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए लंदन चली जाती है। इस गाने में अर्जुन द्वारा अपने प्यार तक पहुंचने के लिए किए गए संघर्ष को दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें –साजिद खान पर भी लगा यौन शोषण का आरोप, हटे हाउसफुल 4 के निर्देशन से

 

जावेद अख्तर द्वारा लिखित, ‘तू मेरी मैं तेरा’ मनन शाह द्वारा रचित है जिसे राहत फतेह अली खान सहित शदाब फरीदी और अल्तामास फरीदी ने आवाज़ दी है और फ़िल्म का यह नया गीत आज रिलीज हो गया है।अपने प्यार तक पहुंचने के प्रयास में अर्जुन के किरदार की दुनिया पूरी उथल पुथल हो जाती है और जिसे देखकर दर्शकों के जहन में सवाल पैदा हो जाता है कि आखिर “प्यार के लिए इंसान कितना दूर जा सकता है?”

दिल टूटने के दर्द को बयां करते हुए “तू मेरी मैं तेरा” के साथ राहत फतेह अली खान एक बार फिर फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे है, जो इससे पहले नमस्ते लंदन के पसंदीदा गीत “मैं जहाँ रहूं” के साथ दर्शकों का दिल जीत चुके है।विपुल अमृतलाल शाह की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ एक युवा और ताज़ा कहानी है  जिसमे दो व्यक्ति जसमीत और परम की जीवन यात्रा को दर्शाया गया है। फ़िल्म में भारत और यूरोप के खूबसूरत लैंडस्केप में इनकी प्रेम कहानी को ट्रैक किया जाएगा जिसकी शुरुवात पंजाब के लुधियाना से होती है जिसके बाद अमृतसर, ढाका और फिर पेरिस से ले कर ब्रसेल्स और अंत में लंदन का दीदार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें –सोनाली बेंद्रे ने शेयर की प्रियंका चोपड़ा के साथ की तस्वीर

 

विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और निर्देशित, फिल्म को ब्लॉकबस्टर मूवी एंटरटेनर्स के साथ मिलकर पेन फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा द्वारा अभिनीत “नमस्ते इंग्लैंड” 18 अक्टूबर 2018 के दिन देशभर में रिलीज होगी। 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में