मुंबई। टीवी एक्टर शाहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख अब इस दुनिया में नहीं रहे, कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई थी। शाहीर के दोस्त और एक्टर अली गोनी ने शाहनवाज शेख के निधन की खबर ट्विटर पर दी है।
अली गोनी ने अपने इस ट्वीट में लिखा- ‘इन्ना लिल्लाही वा इन्ना राजी उन, अल्लाह अंकल की आत्मा को शांती दे। वहीं उन्होंने शाहीर के लिए कहा भाई हौसला रखो.’ टीवी एक्टर अली गोनी के साथ ही कई सेलेब्स ने कमेंट कर शाहनवाज की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज! शिक्षकों के मानदेय में 50% तक का इजाफा.. 62000 से अधिक पारा शिक्षकों को मिलेगा EPF का लाभ
फिर फंदे में लटकी मिली एक और मॉडल की लाश,…
1 hour agoशहनाज को मिला नया प्यार, इस एक्टर के साथ कर…
4 hours ago