Noor Malabika Das Passed Away : ULLU ऐप की अभिनेत्री ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव

Noor Malabika Das Passed Away : अभिनेत्री नूर मालबिका दास ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव मुंबई के लोखंडवाला में उनके फ्लैट में मिला

Noor Malabika Das Passed Away : ULLU ऐप की अभिनेत्री ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव

Noor Malabika Das Passed Away

Modified Date: June 10, 2024 / 11:14 am IST
Published Date: June 10, 2024 11:14 am IST

नई दिल्ली : Noor Malabika Das Passed Away : फिल्म जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अभिनेत्री नूर मालबिका दास ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव मुंबई के लोखंडवाला में उनके फ्लैट में मिला था। नूर कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस भी थीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बेडरूम के पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। यह घटना तब सामने आई, जब पड़ोसियों ने उनके फ्लैट से दुर्गंध महसूस की। इसके बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस को सूचित किया।इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसी। यहां उन्होंने देखा कि नूर का सड़ा-गला शव छत के पंखे से लटक रहा था। अपनी तलाशी के दौरान, पुलिस ने घर से दवाएं, मोबाइल फोन और एक डायरी बरादम की है। हालांकि, मौत का सही कारण अभी भी पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें : Mumbai Rain: बारिश ने मचाई तबाही, मकान का हिस्सा धंसने से पिता पुत्र की मौत, मौके पर पहुंची बचाव टीम 

एनजीओ की मदद से किया गया अंतिम संस्कार

Noor Malabika Das Passed Away :  शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया गया। उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिशों के बावजूद कोई भी आगे नहीं आया।रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने ममदानी हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट एनजीओ (वे शहर में लावारिस शवों के दाह संस्कार की देखरेख करते हैं) की मदद से उसका अंतिम संस्कार किया। एक अधिकारी ने बताया कि हमने उसके परिवार से संपर्क किया, जो दो सप्ताह पहले अपने मूल स्थान पर लौट आए थे। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Rajasthan HC Decision: लड़की के इनरवियर उतारना ‘दुष्कर्म की कोशिश नहीं’, लेकिन अपराध है, राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला 

कई फिल्मों और वेब सीरीज में कर चुकी थी काम

Noor Malabika Das Passed Away :  बता दें, 37 वर्षीय दास असम से हैं और उन्होंने उल्लू ऐप के लिए कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया है। इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी और बैकरोड हलचल शामिल हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम के लिए उनकी आगामी परियोजना द गुड वाइफ में काजोल और जीशु सेनगुप्ता हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.