Upcoming Movies and Series in November 2024: सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 से लेकर सिटाडेल-हनी बनी तक, नवंबर में तहलका मचाएंगी ये फिल्में और सीरीज
Upcoming Movies and Series in November 2024: सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 से लेकर सिटाडेल-हनी बनी तक, नवंबर में तहलका मचाएंगी ये फिल्में और सीरीज
- Upcoming Movies and Series in November 2024: नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है। महीने के पहले दिन की शुरुआत ही धमाकेदार होने जा रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन की सिंघम अगेन (Singham Again) और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज होने जा रही है। बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन का महासंग्राम देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं उन फिल्में और वेब सीरीज के बारे में, जो नवंबर के महीने में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस को जमकर एंटरटेन करेंगी।
- Singham Again on Prime Video / Image Credit
- भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज आज रिलीज हो गई है। आज यानी 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में लग गई है। इसकी एडवांस बुकिंग बीते रविवार से शुरू हो चुकी थी। एडवांस टिकट बुकिंग में यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही थी।
- किष्किंधा कांडम (Kishkindha Kaandam) साउथ सिनेमा की धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर किष्किंधा कांडम ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। कम बजट की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर हर किसी का ध्यान खींचा। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसके आधार पर 1 नवंबर को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
- मिथ्या- द डार्क चैप्टर (Mithya The Dark Chapter) पहले सीजन की अपार सफलता के बाद हुमा कुरैशी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिथ्या का सीजन भी 1 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। मिथ्या 2 में दो बहनों के आपसी बदले की कहानी को दर्शाया जाएगा।
- वैट्टैयन (Vettaiyan) रजनीकांत स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म वेट्टैयन यूं तो सिनेमाघरों में जारी है। आने वाले 7 नवंबर को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
- सिटाडेल-हनी बनी (Citadel-Honey Bunny) सबसे चर्चित वेब सीरीज वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु की सिटाडेल हनी बनी है। इस स्पाई वेब सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होनी है।
- देवरा पार्ट-1 (Devara Part-1) बीते 27 सितंबर को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई खी। बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार करने वाली ये फिल्म अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। 8 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देवरा ऑनलाइन रिलीज किया जा सकता है।
- विजय 69 (Vijay 69) दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की लेटेस्ट फिल्म विजय 69 का ऐलान किया गया है। ये फिल्म 8 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
- डेडपूल एंड वूल्वरिन (Deadpool And Wolverine) हॉलीवुड सुपरस्टार ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स स्टारर फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। 12 नवंबर को इसे डिज्नी प्लस हॉस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
- जॉय (Joy) एक सच्ची कहानी पर आधारित हॉलीवुड फिल्म जॉय का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। जॉय को 15 नवंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
- ग्रीडी पीपल (Greedy People) दो लालची पुलिस वालों की अनोखी कहानी आपको हॉलीवुड फिल्म ग्रीडी पीपल में देखने को मिलेगी। इस अंग्रेजी फिल्म को 22 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंस गेट पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Facebook



