पंगा लिया तो मिलेगा करारा जवाब… उर्फी जावेद ने पत्थरों से बनी ब्रा और स्कर्ट पहनकर ट्रोल करने वाले पर ‘बोला हमला’, यकीन नहीं तो देख लें ये वीडियो
Urfi Javed's stones bra and skirt viral video : उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरती रहती हैं।
urfi javed ने पत्थरों से बनी ब्रा और स्कर्ट पहनीं
Urfi Javed’s stones bra and skirt viral video : उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरती रहती हैं। उनकी इसी अदा पर फैंस उन पर जान छिड़कते हैं। उनकी अदाओं पर मरते हैं। उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। उर्फी जावेद मानसून में फिर कहर बरपाया है। उर्फी जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। अब उर्फी ने एक हेटर को बोलकर नहीं, बल्कि अपने सिजलिंग अवतार से जवाब दिया है।
फैशन डीवा उर्फी जावेद ने कलरफुल स्टोन से रिवीलिंग ब्रा और शॉर्ट स्कर्ट बना डाला है। यकीन नहीं आता तो उर्फी का ये वीडियो देख लीजिए, आप भी उर्फी के फैन हो जाएंगे। रंगीन पत्थरों की ब्रा और स्कर्ट में उर्फी जावेद वाकई में कहर बरपा रही हैं। एक्ट्रेस का लुक शानदार है।
पत्थरों से बनाई ड्रेस
उर्फी जावेद को एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा था- इसको तो पत्थर से मारना चाहिए। यूजर के इस कमेंट पर अब एक्ट्रेस ने पत्थर की ड्रेस ही बना डाली है। आपको जानकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यही सच है। पत्थरों से बनी ब्रा और स्कर्ट में उर्फी जावेद का लुक इलेक्ट्रिफाइंग है। उर्फी ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हां, कमेंट्स ने ये करने के लिए इंस्पायर किया है। मुझ पर इल्जाम न लगाएं, कमेंट्स पर लगाएं। पत्थरों से बनी इस अतरंगी ड्रेस में उर्फी जावेद के वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- पत्थर गिर गया तो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अरे ये तो कंचे हैं।
View this post on Instagram
read more : नाना बनते ही अनिल कपूर ने शेयर किया बहुत ही प्यारा नोट, कही ये Nice बात, शादी के 4 साल बाद सोनम बनीं मां

Facebook



