Urvashi Rautela Birthday: बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस बनना चाहती थी IAS ऑफिसर, दो बार जीत चुकी हैं मिस यूनिवर्स का ताज
Urvashi Rautela Birthday: बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस बनना चाहती थी IAS ऑफिसर, दो बार जीत चुकी हैं मिस यूनिवर्स का ताज
Urvashi Rautela Birthday:
Urvashi Rautela Birthday: बेहद ही कम उम्र में मॉडलिंग और एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली उर्वशी रौतेला आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने से एक्ट्रेस मॉडलिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से पहले मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। 15 साल की उम्र में उर्वशी रौतेला ने विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में पहली बार नजर आईं और मिस टीन का खिताब भी जीता। उर्वशी रौतेला एक नहीं बल्कि दो बार मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर चुकी है। सबसे पहले मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज उर्वशी रौतेला ने साल 2012 में जीता था। इसके बाद साल 2015 में मिस यूनिवर्स इंडिया में फिर से हिस्सा लिया और जीत हासिल की थी।
एक्ट्रेस ने की थी JEE की तैयारी
बता दें कि बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी ने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। पहले एक्ट्रेस इंजीनियरिंग करना चाहती थी। ब्यूटी क्वीन उर्वशी ने मिस डिवा यूनिवर्स में हिस्सा लिया और इसने उनका करियर ही बदलकर रख दिया। जिसके लिए उर्वशी ने IIT एंट्रेस एग्जाम JEE की तैयारी भी की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की ओर कदम रखा और एक नए सिरे से अपने करियर की शुरूआत की।
Urvashi Rautela Birthday: एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘अगर वह एक्ट्रेस नहीं बनतीं तो वह आज एयरोनॉटिकल इंजीनियर या IAS ऑफिसर होती।’ उर्वशी रौतेला लंबे समय से ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव है। एक्ट्रेस की खूबसूरती ने फैंस को दिवाना बनाया है। उर्वशी शानदार लुक और फिटनेस के लिए पहचानी जाती है।

Facebook



