Urvashi Rautela: लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का लग्जरी बैग, रखे थे इतने लाख रुपए के गहने, एक्ट्रेस ने लगाई पुलिस से गुहार
Urvashi Rautela: लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का लग्जरी बैग, रखे थे इतने लाख रुपए के गहने, एक्ट्रेस ने लगाई पुलिस से गुहार
Urvashi Rautela | Photo Credit: IBC24
- 70 लाख के गहनों वाला बैग चोरी
- उर्वशी का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
- कोई ठोस मदद नहीं मिली
नई दिल्ली: Urvashi Rautela News अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्ट्रेस का लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से लग्जरी बैग चोरी हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देकर यह दावा किया है। उन्होंने बताया कि बैग करीब 70 लाख रुपये के गहने रखे थे। घटना के बाद अब एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी है।
Urvashi Rautela दरअसल, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी लग्जरी बैग लंदन एयरपोर्ट से चोरी हो गई है। जिसमें करीब 70 लाख रुपए के गहने रखे थे। उन्होंने अपने पोस्ट पर टिकट और बैग की तस्वीर शेयर की है।
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने दावा किया कि विंबलडन 2025 में भाग लेने के लिए जब वह मुंबई से लंदन के लिए निकली थी, उस दौरान गैटविक एयरपोर्ट पर उनका सामान चोरी हो गया था। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन पुलिस और एमिरेट्स एयरवेज से मामले की जांच करने और उनका सामान वापस दिलाने का अनुरोध किया।
Read More: BEL Share Price: PSU डिफेंस कंपनी का मुनाफा उछला 24.9%, निवेशकों के लिए बना गोल्डन चांस!
नहीं मिली मदद
इस मामले पर उनकी टीम ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है। टीम ने बताया कि इस घटना को यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ एक खोए हुए बैग का मामला नहीं है, यह हर यात्री की सुरक्षा, सम्मान और जवाबदेही का मुद्दा है।’ उर्वशी ने यह भी कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद एमिरेट्स एयरलाइन और गैटविक एयरपोर्ट अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई ठोस मदद नहीं मिली। अभिनेत्री ने एयरपोर्ट प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई और जांच की मांग की है।
View this post on Instagram

Facebook



