USA की गैब्रिएल ने जीता 71वें मिस यूनिवर्स का खिताब, भारत की हरनाज संधू ने पहनाया ताज…
USA की गैब्रिएल ने जीता 71वें मिस यूनिवर्स का खिताब : USA's Gabrielle won the 71st Miss Universe title, India's Harnaaz Sandhu crowned...
नई दिल्ली । 71वां मिस यूनिवर्स खिताब USA की आर’बॉनी गैब्रिएल ने अपने नाम किया है। पूर्व मिस यूनिवर्स रहीं भारत की हरनाज संधू ने आर बॉनी गेब्रियल को ताज पहनाया। वहीं फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की अमेंडा दूदामेल और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रिना मार्टिनेज रहीं। मिस यूनिवर्स के ताज की कीमत 46 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस ताज में हीरे और नीलम जड़े हुए हैं। भारत की ओर से दिविता राय मिस यूनिवर्स में भाग लिया था लेकिन वो टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई।
इस पेजेंट में दुनियाभर की 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया। मिस यूनिवर्स को पहनाए गए ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं। जिसें 110.83 कैरेट नीलम और 48.24 कैरेट सफेद डायमेंड हैं। ताज के सबसे ऊपर लगा रॉयल ब्लू कलर का नीलम 45.14 कैरेट का है।

Facebook



