sabse jyada kamai karne wali Marathi film bni 'Ved'
मुंबई : Ved Teaser Out : अभिनेता रितेश देशमुख की आने वाली मराठी फिल्म ‘वेड’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में रितेश देशमुख बिल्कुल अलग भूमिका में दर्शकों के सामने आ रहे हैं। 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वेड’ का टीजर हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन खुद अभिनेता रितेश देशमुख कर रहे हैं और इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा मराठी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। इससे पहले जेनेलिया ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में फिल्मों में काम किया है।
Ved Teaser Out : फिल्म में दिग्गज अभिनेता अशोक सराफ, विद्याधर जोशी, अभिनेता शुभंकर तावड़े और अभिनेत्री जिया शंकर हैं। प्रमुख संगीतकार अजय-अतुल ने वेड फिल्म के गीतों की रचना की है। इस फिल्म के बोल अजय-अतुल, गुरु ठाकुर ने लिखे हैं। वेड फिल्म की पटकथा ऋषिकेश तुरई, संदीप पाटिल, रितेश देशमुख ने लिखी है और संवाद प्राजक्त देशमुख ने लिखे हैं। छायांकन भूषणकुमार जैन ने किया है और संपादन चंदन अरोड़ा ने किया है। संदीप पाटिल कार्यकारी निर्माता हैं, जेनेलिया देशमुख ने वेड फिल्म का निर्माण किया है। आज इस फिल्म का टीजर मुंबई फिल्म कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर ने फैंस के बीच काफी दिलचस्पी पैदा कर दी है।
Ved Teaser Out : ‘वेड’ फिल्म में काम करेंगे सलमान खान कुछ महीने पहले रितेश ने सोशल मीडिया पर फिल्म वेड की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इस फोटो में वह सलमान के साथ सेट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।