वीरे दी वेडिंग के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले एक करोड़ दर्शक

वीरे दी वेडिंग के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले एक करोड़ दर्शक

वीरे दी वेडिंग  के ट्रेलर को  24 घंटे में मिले एक करोड़ दर्शक
Modified Date: December 3, 2022 / 11:57 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:57 pm IST

 मुंबई -बॉलीवुड की तीन दिग्गज अभिनेत्री एक साथ  फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ के ट्रेलर से  सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।इस ट्रेलर को देखकर समझ आता है की फिल्मों में सिर्फ हीरो ही नहीं हीरोइने भी अपना हुनर दिखा सकती है। 

 

 ⁠

 सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तलसानिया की आने वाली इस फिल्म के सिर्फ ट्रेलर ने रिलीज से 24 घंटों के भीतर ही 1 करोड़ से ज्‍यादा दर्शको के दिल में अपनी जगह बना ली है।आपको बता दें की  निर्देशक शशांक घोष की इस फिल्‍म में चार दोस्‍तों की कहानी और उनके बीच की बोन्डिंग दिखाई गई है.

जिसमे  सोनम, करीना अपने  काफी बोल्‍ड अंदाज में नज़र आ रहे हैं  इस फिल्म में दिखाया गया है की फीमेल फ्रेंड भी एक दूसरे के लिए  प्रेरणा बन सकते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्‍म के ट्रेलर में  गालियों का भी इस्तमाल किया गया है जो थोड़ी आलोचना भी शिकार हुई है बावजूद इसके दर्शको में ट्रेलर को लेकर उत्साह है जो विवर्स की संख्या से पता चल रहा है।  ‘वीरे दी वेडिंग’ 1 जून को रिलीज हो रही है.

web team IBC24

 


लेखक के बारे में