Suryoday Perampalli son’s Death News : दिग्गज फिल्म निर्देशक के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांस

Suryoday Perampalli son's Death News : दिग्गज फिल्म निर्देशक के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांस

Suryoday Perampalli son’s Death News : दिग्गज फिल्म निर्देशक के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांस
Modified Date: December 3, 2022 / 05:27 pm IST
Published Date: December 3, 2022 5:27 pm IST

Suryoday Perampalli son’s Death News

बेंगलुरू । कन्नड़ फिल्म निर्देशक पेरामपल्ली के 20 साल के बेटे की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई। मृतक की पहचान मयूर के रूप में हुई है।

Read More News: बिजली कंपनी ने 400 कर्मचारियों की सैलरी रोकी, विरोध में उतरा कर्मचारी संगठन, दी आंदोलन की चेतावनी

ब्यादरहल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी में हुए एक हादसे में कन्नड़ फिल्म निर्देशक के 20 साल के बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मयूर कथित तौर पर तेज रफ्तार में था। पुलिस ने कहा, चूंकि वह 300 सीसी की मोटर बाइक चला रहा था, इसलिए तेज गति के कारण, वह पीछे से इस टैंकर से टकरा गया और प्रभाव के कारण अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

 ⁠

Read More News:  गरीबों की गाढ़ी कमाई पर कुंडली मारकर बैठा है हाउसिंग बोर्ड, अपने ही पैसे के लिए लोग काट रहे चक्कर 

इन फिल्मों में किया है निर्देशन

पेरामपल्ली ने सुपरहिट तुलु फिल्म का निर्माण और निर्देशन किया है, ‘देई बैदेठी – गेज्जेगिरी नंदनोडु’, कोटि और चेन्नय्या की मां देई बैदेठी के जीवन पर एक अनुकूलन, जो तुलुनाडु (वर्तमान मेंगलुरु और उडुपी जिले) के जुड़वां योद्धा थे। उन्होंने युद्ध के मैदान में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और लगभग 500 साल पहले उनकी मृत्यु हो गई. फिल्म ने तीन राज्य पुरस्कार जीते हैं। इस फिल्म की सफलता से उत्साहित, पेरामपल्ली ने फरवरी 2021 में कन्नड़ फिल्म, सॉल्ट, एक कॉमेडी-क्राइम थ्रिलर का भी निर्देशन किया।

 Read More News: शिक्षक भर्ती का बहाना…सरकार पर निशाना! जब ऑनलाइन पढ़ाई जारी तो फिर क्यों नहीं दी जा रही नियुक्ति? 


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.