फेमस अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
एसआईएए ने ट्वीट किया किया 57 वर्षीय हास्य कलाकार मयिलसामी को रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ा।
Veteran Tamil actor Mayilasamy passes away
Veteran Tamil actor Mayilasamy passes away
चेन्नई, 19 फरवरी। तमिल सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मयिलसामी का रविवार तड़के निधन हो गया। दक्षिण भारतीय कलाकार संघ (एसआईएए) ने यह जानकारी दी।
एसआईएए ने ट्वीट किया किया 57 वर्षीय हास्य कलाकार मयिलसामी को रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ा।
read more: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बेखौफ बदमाश। युवक की लाठी-डंडो से बेदम पिटाई। देखिए वायरल वीडियो..
मयिलसामी ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। वह टीवी परिचर्चाओं में भी भाग लेते रहे।
read more: महाशिवरात्रि की ठंडाई पीने से करीब 250 लोग बीमार। कृष्णपुरम कॉलोनी के मंदिर में बांटी गई थी ठंडाई
अभिनेता के निधन पर उनके कई साथी कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है।

Facebook



